Rampur News : राष्ट्रीय लोकदल की रामपुर में धान खरीद घोटाले का आरोप, जांच की मांग की


आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू और जिला अध्यक्ष हाफिज फैयाज हसन गुड्डू ने जनपद रामपुर में धान खरीद में  घोटाले का आरोप लगाया है और जांच की मांग करते हुए जिला अधिकारी को पत्र सौंपा। जनपद में 114 धान खरीद केंद्र हैं, लेकिन बिहार और बंगाल के धान की खरीद की जा रही है। फर्जी किसानों के अंगूठे और सत्यापन कराकर धान खरीदी की जा रही है, जिसे राष्ट्रीय लोकदल बर्दाश्त नहीं करेगा।

बबलू ने कहा कि धान खरीद केंद्रों में भ्रष्टाचार की पोल राष्ट्रीय लोकदल खोलेगा और उम्मीद है कि जिलाधिकारी रामपुर मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद इदरीश अंसारी, रिजवान अली, महफूज खान और मुनाजिर हुसैन मौजूद थे।

रामपुर में लोकल अपडेट के लिए www.SnapRampur.info पर लोग इन करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : राष्ट्रीय लोकदल की रामपुर में धान खरीद घोटाले का आरोप, जांच की मांग की