Rampur News : अवैध खनन पर सख्ती, रातभर चला सघन चेकिंग अभियान
दिसंबर 27, 2025
रामपुर। जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर रोक के लिए रात्रिकालीन सघन चेकिंग अभियान जारी है। 26 दिसंबर की रात 9 चेक प्वाइंटों पर 1214 वाहनों की जांच की गई। बिलासपुर क्षेत्र में बिना ISTP के 2 वाहन पकड़े गए, जिन्हें थाने में निरुद्ध किया गया। 3 वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट न होने पर चालान किया गया। दोबारा उल्लंघन पर वाहन पंजीकरण व लाइसेंस निरस्तीकरण के निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ