शनिवार को रामपुर के नवागत डीएम एसपी के साथ मिलक के तहसील सभागार पहुंचे। जहां नवागत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील मिलक में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के आयोजन से पूर्व पहली बार मिलक पहुंचे नवागत डीएम का एसडीएम आनंद कुमार कनौजिया, तहसीलदार सीमा गंगवार व नायाब तहसीलदार अंकित अवस्त्थी ने बुके व गुलदस्ते भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। समाधान दिवस के दौरान नए डीएम-नयी उम्मीदों के साथ फरियादियों की भारी भीड़ दिखाई दी। सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक फरियादियों का तांता लगा रहा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील क्षेत्र के ग्राम खमरिया के ग्रामीणों ने शिकायती पत्र द्वारा अवगत कराया कि उनके गांव से रठौण्डा स्थित शनिदेव के मंदिर तक एक डेढ़ गट्ठे का नाला बना हुआ था जिसमे खेतों की सिंचाई हेतु पानी आता था। परंतु कुछ दबंगों द्वारा नाले को अपने खेतों में मिलाकर पाट दिया है जिस कारण खेतों की सिंचाई हेतु पानी आना बंद हो गया है। ग्राम धमोरा से संबंधित चकरोड पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त हुई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए तथा मौके पर जाकर अवैध कब्जे को तत्काल हटाने की कार्रवाई करने के आदेश दिए। व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि के रूप में अयूब खान ने जिलाधिकारी से गुजारिश करते हुुए अवगत कराया कि श्रम विभाग में व्यापारियों के पंजीकरण नहीं हो पा रहे हैं। विभाग के अधिकारी ऑनलाइन पंजीकरण कराने को बोलते हैं लेकिन विभाग की वेबसाइट हमेशा बंद रहती है। जिस कारण व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देेेेेश दिए कि मिलक नगर क्षेत्र में कैंप लगाकर व्यापारियों का पंजीकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि चकरोड, ग्राम समाज एवं सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान धान उठान, विद्युत, श्रम, खंड विकास, राजस्व, पुलिस, नगर निकाय एवं जल निगम आदि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी इसी भावना के अनुरूप कार्य करें तथा निस्तारण उपरांत शिकायतकर्ताओं से संतुष्टि अवश्य प्राप्त करें। ग्राम पुरैनिया खुर्द निवासी शिव कुमार ने ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराए जाने की शिकायत की। पीपलसाना के ग्राम प्रधान ने शिकायत की उनकी ग्राम पंचायत के ग्राम अकौंदा में 11 हजार वोल्टेज के तार लटक रहे हैं। भविष्य कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। डीएम ने विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता को शीघ्र समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। समाधान दिवस में जिला स्तर के समस्त अधिकारी व तहसील स्तर से एसडीएम आनंद कुमार कन्नौजिया, तहसीलदार सीमा गंगवार, नयाब तहसीलदार अंकित अवस्थी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ बासित अली, नगर पालिका मिलक के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र कुमार, कोतवाल धनजय सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मिलक, एडीओ जगरूप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी मिलक, एसडीओ विधुत, सप्लाई इंस्पेक्टर मिलक आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ