Rampur News : रामपुर में नकवी बोले— "जुगाड़ का जमघट जनादेश के पनघट पर चारो खाने चित होगा" 🔥🗞️


रामपुर 26 अक्टूबर 🗓️: रामपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और उसके बिहार गठबंधन पर तीखा हमला बोला। 😎

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि “चुनावी संग्राम में सामन्ती सुल्तानों की खटाखट हड़बड़ी, फटाफट गड़बड़ी वाली जलेबी की रील और जुगाड़ की डील — चुनावी गणित को गच्चा दे देगी।” 😂

नकवी ने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन अब “कटुता और कपट के कबाड़खाने” में तब्दील हो चुका है। उन्होंने व्यंग्य में जोड़ा — “गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे ज़्यादा उसमें सत्तालोलुप मतभेद हैं।” 🌀

उन्होंने कहा कि गठबंधन सनक से नहीं, सियासी समझ से बनता है। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद भी गठबंधन धर्म निभाया, जबकि अगर कांग्रेस को मौका मिलता, तो वह अपने साथियों को दूध की मक्खी की तरह निकाल फेंकती।” 💥

नकवी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा — “मोदी फोबिया की बीमारी ने कांग्रेस को घर से घरौंदा और घरौंदे से घोंसले में सिमटा दिया है।” 🕊️
उन्होंने कहा कि कभी पूरे देश में फैली कांग्रेस अब “मुहल्ले की महंगी पार्टी” बनकर रह गई है।

भाजपा नेता ने कहा कि कुछ “छद्म सेक्युलर छल-छत्रपों” ने मुसलमानों के बीच भाजपा को अछूत बताने की कोशिश की, जिससे उनका राजनीतिक और सामाजिक सशक्तिकरण प्रभावित हुआ। 😔

नकवी बोले — “थोक में मुसलमानों का वोट लेने वालों ने फुटकर में उनका भला नहीं किया। भाजपा ने वोट की कंजूसी के बावजूद विकास में किसी के साथ कमी नहीं रखी।” 🌆

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि मुसलमान “भय और भ्रम की राजनीति” से निकलें और भाजपा के प्रति बने कृत्रिम डर को खत्म करें।
"भाजपा हराओ के रिवाज और मिजाज से बाहर निकलकर अगर मुसलमान आत्मा की आवाज सुनेंगे, तो असली तरक्की संभव है।” 🌙

नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 का चुनाव फिर भाजपा के सुशासन का गवाह बनेगा।
"सत्तालोलुप सुल्तानों का सुरूर और गुरूर एक बार फिर चकनाचूर होगा, और भाजपा का विजय रथ आगे बढ़ता रहेगा।" 🚩

रामपुर प्रवास के दौरान नकवी ने वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय के.बी. माथुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता के पिता, और पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सैनी के निधन पर शोक संवेदना जताई। 🙏

इसके बाद वे विधायक आकाश सक्सेना द्वारा आयोजित दीवाली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए और भाजपा नेताओं संग आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। 🎯

कार्यक्रमों में भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, आकाश सक्सेना, सुनीता सैनी, राकेश मिश्रा, अभय गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, महासिंह राजपूत, रविंद्र सिंह रवि, अवधेश शर्मा, विक्रम सिंह, अर्जुन रस्तोगी, डॉली रंधावा, जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य, सोनू लोधी, राजीव मांगलिक, गुलफाम अब्बासी, ध्यान सिंह यादव, पंकज लोधी, अजय सैनी, जलालुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 👥


🌐 हैशटैग्स:

#RampurNews #Congress #BiharElections #MukhtarAbbasNaqvi #BJP #PoliticalNews #UPPolitics #DelhiUpdates #IndiaPolitics #ModiGovernment #RampurLatest #LatestRampurNews #NaqviSpeech

🔍 Keywords:

Rampur latest news, Congress news, Mukhtar Abbas Naqvi attack on Congress, BJP vs Congress, Bihar election 2025, Rampur updates, Delhi political news, latest news from Rampur, BJP Bihar remarks


रामपुर में लोकल खबरों और अपडेट के लिए www.SnapRampur.info (Faster Hyper Local News Agency Service of Rampur) पर लोग इन करे। 📰✨


❓FAQ (in English)

Q1. What did Mukhtar Abbas Naqvi say about the Congress alliance?
A1. He said the Congress-led alliance in Bihar is full of contradictions, built on greed for power, and will collapse under its own confusion.

Q2. What message did Naqvi give to the Muslim community?
A2. He urged Muslims to rise above fear politics, stop seeing BJP as untouchable, and focus on inclusive development instead.


🗳️ Poll of the Day

Do you agree with Mukhtar Abbas Naqvi’s remarks on Congress and the Bihar alliance?
✅ Yes, absolutely agree
❌ No, disagree completely

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉