Rampur News: हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी ने पराकाष्ठा फाउंडेशन को दान स्वरूप भेंट की धनराशि



आज पराकाष्ठा फाउंडेशन लखनऊ को हेरिटेज चिल्ड्रेंन एकेडमी प्रबंधन ने अभिभावकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से 22809 रुपए की धनराशि सहयोग में दी। इस फाउंडेशन का काम देश में कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए होती है। प्रतिवर्ष हेरिटेज विद्यालय इस संस्था को विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों व अभिभावकों से कंट्रीब्यूशन कर दान देता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे ने कहा कि देश में इस तरह के संस्थानों की बहुत जरूरत है जो देश व समाज के लोगों को जरूरत पड़ने पर सहयोग दे सकें। अभिभावकों, विद्यार्थियों व शिक्षकों को इस सहयोग के लिए विद्यालय प्रबंधन संस्थापक गंगा शंकर पांडे और प्रबंधक मनोज कुमार पांडे ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : रेडीको खेतान लिमिटेड में प्रदूषण और लेबर उत्पीड़न का आरोप, जांच के आदेश का आश्वासन 🏭⚖️