Rampur,News,शाहबाद अज्ञात मानसिक रोगी महिला मार्गदुर्गघटना मे घायल इलाज के दोराँन मौत

रामपुर शाहबाद मानसिक रोगी अज्ञात महिला की मार्ग दुर्गघटना मे घायल इलाज के दौरॉन मौत नाम पता अज्ञात।
 शाहबाद रामगगां पुल पर मानसिक रोगी महिला मार्ग दुर्गघटना मे घायल हो जाने पर गम्भीर अस्वस्थ मे सी एच सी मे भर्ती कराया गया हालत गम्भीर होने पर रामपुर रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरॉन 23 मई काे मौत हो गई। पता चला कि यह महिला इधर उधर घूमती दिखती थी,
  दुर्घटना में घायल के समय से ही जिसकी पहचॉन कराने की काफी कोशिश की परन्तु शिनाख्त नही हो पाई है मृतका का शव पोस्टमॉर्टेम हेतु जिला अस्पताल रामपुर में मोर्चरी में रखा गया है।सभी से अनुरोध है कि अगर किसी को इस महिला के बारे में जानकारी मिले तो थाना शाहबाद रामपुर से मो न०9454404168 पर बताने का का कष्ट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉