Rampur News,शाहबाद जयतोली रोड FKM अस्पताल मे 24 मई को गरीबो के लिऐ लगेगा फ्री कैम्प

रामपुर शाहबाद तहसील के जयतौली रोड स्थित एफ  के  एम अस्पताल मे फी ओ पी डी कैम्प व जॉच मे आधी छूट मिलेगी। 
शाहबाद मे जयतौली रोड स्थित एफ के एम अस्पताल मे फ्री ओ पी डी कल(24/05/2025) दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कैम्प लगाकर इलाज किया जाऐगा।
अस्पताल के करता धरता ने बीडियाे वायरल करते हुऐ बतांया है कि जयतौली रोड पऱ हमारा  फ्री OPD केंम्प का आयोजन होगा जिसमें लेडी डॉक्टर के अलावा बाहर के डॉक्टर उपस्थित होंगे। ख़ून की जांच व अन्य जांचों पर भी 50% की छुट रहेगी
 आप सभी से अनुरोध है कि कृपया आप अपने आस पास के व जानकारी के सभी लोगो व रोग ग्रस्त सदस्यों को सूचित करके ला सक्ते हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैम्प का लाभ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉