Rampur News : रुस्तम नगर में रेत से भरा ट्रक खाई में गिरा, बड़ा हादसा टला
दिसंबर 27, 2025
रुस्तम नगर छपरा स्थित विद्या मंदिर स्कूल के पास गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्वार की ओर से आ रहा रेत से भरा ट्रक अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे खाई में गिर गया। बताया गया कि स्कूल के पास पहुंचते ही ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया। चालक ने नियंत्रण की कोशिश की, लेकिन ट्रक खाई में जा गिरा। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और चालक सहित अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ