*Rampur News: महिलाओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया दिवाली जश्न 🪔🌺**

रामपुर। मिस्टन गंज के मोहल्ला कूचा देवी दास में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ दिवाली का जश्न मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाषी अग्रवाल ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी रूबी अग्रवाल और राशि अग्रवाल ने निभाई। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया 🎉। 

कार्यक्रम में पूजा जैन के डांस ने सभी का दिल जीत लिया, वहीं बच्चों ने गेम्स में भाग लेकर शानदार गिफ्ट जीते 🎁। महिलाओं के गेम्स में कमलेश गुप्ता, रंजिता गुप्ता, और शुभि अग्रवाल विजेता रहीं 🏆। सभी ने लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया और कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया 🌸। 

इस मौके पर रेखा गर्ग, मोनिका गर्ग, प्रियंका गुप्ता, साधना अग्रवाल, बबीता गुप्ता, विनीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, गौरवी गुप्ता, रुचिका अग्रवाल, छाया गर्ग, अंजू अग्रवाल, आंचल गर्ग, प्रज्ञा गर्ग, अपेक्षा गर्ग, रिया मिश्रा, कल्पना मिश्रा, रीना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।

**रामपुर में लोकल खबरों और अपडेट के लिए www.Snaprampur.xyz (Faster Local News Service of Rampur) पर लोग इन करें।**

#RampurDiwali #FestiveCelebrations #SnapRampur #WomenEmpowerment

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉