Rampur News : जामिया इस्लाहुल बनात मदरसे में रूहानी बैतबाज़ी कार्यक्रम
दिसंबर 28, 2025
स्वार नगर के मोहल्ला अगलगा स्थित जामिया इस्लाहुल बनात मदरसे में रविवार को बैतबाज़ी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से हुई। मदरसे की छात्राओं ने नात, हम्द और इस्लाही कलाम के ज़रिये दीन, अख़लाक़, सब्र और समाज सुधार जैसे विषयों पर प्रभावशाली शेर पेश किए। छात्राओं के आत्मविश्वास और अदबी समझ की सराहना की गई। अंत में दुआ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ