Rampur-News:भाजपा नेता ने अधिकारियों के साथ नगर का लिया जायजा

मंगलवार से हुई झमाझम बरसात के बाद नगर में जगह जगह जलभराव हो गया। नालियां बंद होने से घरों में गंदा पानी प्रवेश कर गया। बारिस के दौरान  पालिकाध्यक्ष पति व भाजपा नेता नरेंद्र सिंह गंगवार ,उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने सफाई कर्मियों की टीम के साथ नगर की सड़कों व मोहल्लों का जायजा लिया। जहां जहाँ जलभराव दिखाई दिया वहाँ तत्काल सफाई नायक सुनील वाल्मीकि को जल निकासी के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान  जगह जगह नालों के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने की भी निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद के सामने,साप्ताहिक बाजार, गुरुद्वारे के सामने, दुर्गा मंदिर के सामने इत्यादि जगहों पर जल भराव की समस्या का निरीक्षण किया। भूमि विकास बैंक के सामने बने नाले की पुलिया को पक्का बनाने का भी निर्देश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाना का किया आकस्मिक निरीक्षण